क्या लेके आया जग में...


क्या लेके आया जग में

क्या लेके जायेगा ×2

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला


बंद मुठ्ठी आया जग में

पसरे हाथ जाएगा ×2

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला
क्या लेके आया जग में
क्या लेके जायेगा ×2
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला
****************

ईस जगत सराऐ में,

मुसाफीर रहना दो दिन का

क्यों विर्था करे गुमान

माया धन,काया जोबन का

ईस जगत सराऐ में,

मुसाफीर रहना दो दिन का
क्यों विर्था करे गुमान
माया धन,काया जोबन का""""

नहि है भरोसा पल का

गफलत में खेला ×2

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला 

क्या लेके आया जग में

क्या लेके जायेगा ×2
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला

****************

वो कहाँ गऐ बलवान,

तीन पग धरती तोलणियाँ

जिनकी पड़ती धाक नहि

कोई शामें बोलणियाँ

वो कहाँ गऐ बलवान,

तीन पग धरती तोलणियाँ
जिनकी पड़ती धाक नहि
कोई शामें बोलणियाँ"""

निर्भय डोलणियाँ वे नर,

गया है अकेला ×2

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला

क्या लेके आया जग में

क्या लेके जायेगा ×2
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला
****************
नहीं छोड़ सका कोई

माया गिणी गिणाई ने

भई गढ कोटा की निव 

छोड गया चिणी चिणाई ने

नहीं छोड़ सका कोई

माया गिणी गिणाई ने
भई गढ कोटा की निव 
छोड गया चिणी चिणाई ने""

गिणी रे गिणाई संग में

चले ना अधेला ×2

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला

क्या लेके आया जग में

क्या लेके जायेगा ×2
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला
**************

ईस काया का है बाग

भाग्य बिन पाया नहीं जाता

बिन कर्मा बिना नसिब 

तोड़ फल खाया नई जाता

ईस काया का है बाग

भाग्य बिन पाया नहीं जाता
बिन कर्मा बिना नसिब 
तोड़ फल खाया नई जाता"""

सत्य हरी नाम,,जग ये,

झूठा झमेला,×2

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला 


क्या लेके आया जग में

क्या लेके जायेगा ×2

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला